WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Eligibility, Apply Online मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Eligibility, Apply Online मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन के विकास, स्थानीय निवासियों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने, क्षेत्रों में रोजगार के सृजन एवं इनके विकास को दृष्टिगत रखते हुए सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना लागू करी जाती है। बिहार राज्य में भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने की योजना का नाम की मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना रखा गया है। इस योजना का विस्तार पूरे बिहार राज्य में किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत लोगों को वाहन खरीदने के लिए उत्साहित किया जाएगा जिससे परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो एवं उनको सरकार की तरफ से सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Mukhyamantri Gram Parivahan Yojna

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana (9th Phase)

वर्तमान में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के 9वें चरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। योजना के साथ चरण पहले पूरे हो चुके हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर आप 9वें चरण के लिए आवेदन कर सकते हैं एवं आपके आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं। इस योजना के 9वें चरण की समयावधि में विस्तार किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 निर्धारित की गई है। इस योजना के तहत गाड़ी खरीदने वाले नागरिक को राज्य सरकार द्वारा 50% तक का अनुदान की राशि का भुगतान किया जाएगा।

क्र.स. कार्य का विवरण एंबुलेंस हेतु समयावधि सामान्य वाहन हेतु समयावधि
1 आवेदन की तिथि 31/03/2022 31/03/2022
2 प्रखंड स्तर पर आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची का निर्माण 31/03/2022 तक 31/03/2022 तक
3 प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक एवं अनुशंसा का प्रेषण 01/04/2022 11/04/2022
4 अनुमंडल स्तरीय समिति की बैठक 02 /04/2022 13/04/2022
5 चयन सूची का प्रकाशन 04 /04/2022 18/04/2022
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
6 आपत्ति आमंत्रण 05/04/2022 – 06/04/2022 18/04/2022 – 19/04/2022
7 आपत्ति निराकरण 07/04/2022 20/04/2022
8 अंतिम चयन सूची का प्रकाशन 08/04/2022 21/04/2022
9 प्रखंड विकास प्रदाधिकारी के द्वारा चयनित लाभुकों को चयनपत्र का तामिल 08/04/2022 – 11/04/2022 21/04/2022 – 22/04/2022
10 वाहन क्रय के बाद चयनित लाभुक द्वारा अनुदान प्राप्ति हेतु आवेदन समर्पित करना 08/04/2022 से लगातार 21/04/2022 से लगातार
अनुदान की राशी CFMS के माध्यम से लाभुको के खाते में भुगतान करना आवेदन प्राप्ति के 7 दिनों क अन्दर आवेदन प्राप्ति के 7 दिनों क अन्दर

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Features

० योजना के तहत 4 सीट से लेकर 10वीं तक के नए सवारी वाहनों को योग्य मानकर वाहन खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी।
० योजना के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत के लिए योग्य वाहनों की खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी।
० ई रिक्शा खरीदने पर खरीद मूल्य का 50% जबकि अधिकतम ₹70,000 तक ही अनुदान की राशि दिया जाएगा। एंबुलेंस खरीदने पर अधिकतम 2 लाख रूपये तक के अनुदान की राशि का भुगतान किया जाएगा।
० अनुदान की राशि वाहन के खरीद मूल्य के 50% तक की राशि अथवा अधिकतम ₹100000 तक होगी। वाहन के खरीद मूल्य से अभिप्राय है – वाहन का ex-showroom मूल्य, तृतीय पक्ष बीमा एवं वाहन टैक्स तीनों को जोड़कर कुल राशि।
० योजना के अंतर्गत खरीदे गए वाहन को 5 वर्ष तक बिना अनुमंडल पदाधिकारी की लिखित स्वीकृति के विक्री नहीं किया जा सकता है।
० वाहन पारिवारिक उत्तराधिकार के तहत स्थानांतरित हो सकता है।
० यदि वाहन की खरीद किसी वित्तीय संस्थान से ऋण लेकर की गई है तो अनुदान की राशि का उपयोग आवेदक द्वारा ऋण के भुगतान में ही किया जाएगा।

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Eligibility

० आवेदक की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए।
० आवेदक के पास कम से कम हलके मोटरयान के चालक की अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) होना चाहिए।
० आवेदक अनुसूचित जाति/जनजाति अथवा अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी से होना चाहिए। सामान्य वर्ग का कोई आवेदक इस योजना में लाभार्थी नहीं हो सकता।
० आवेदक सरकारी सेवा में नियोजित नहीं होना चाहिए।
० आवेदक के पास पूर्व में कोई वेबसाइट वाहन नहीं होना चाहिए।
० आवेदक जिस पंचायत से लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर रहा है वह उस पंचायत का निवासी होना चाहिए।

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Required Documents

० जाति प्रमाण पत्र
० आवासीय प्रमाण पत्र
० उच्चतम योग्यता का प्रमाण पत्र एवं अंक तालिका
० उम्र संबंधित प्रमाण पत्र
० मोटरयान चलाने की अनुज्ञप्ति की प्रति (लाइसेंस फोटो कॉपी)

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Apply Online

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

० आवेदक सबसे पहले परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट – https://state.bihar.gov.in/transport/CitizenHome.html पर जाएं।
० Information Tab के नीचे मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के ऑप्शन पर क्लिक करें।
० स्क्रीन पर आए नए पेज में “For Apply Online (9th Phase) के सामने Click Here पर क्लिक करें।
० अगर आप पहली बार यह उपयोग कर रहे हैं तो मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं ड्राइविंग लाइसेंस नंबर की सहायता से स्वयं को रजिस्टर करें।
० इसके बाद दोबारा लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें।
० जरूरी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Check Application Status

आवेदक सबसे पहले परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट – https://state.bihar.gov.in/transport/CitizenHome.html पर जाएं।
० Information Tab के नीचे मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के ऑप्शन पर क्लिक करें।
० स्क्रीन पर आए नए पेज में “For Check Your Application Status के सामने Click Here पर क्लिक करें।
० अपने यूजर नेम एंड पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें एवं अपने आवेदन की स्थिति जांचें।

Official Notification : Click Here

Last Date to Apply Online (For 9th Phase) : 31 March 2022

For Check Your Application Status (Phase 1-8) : Click Here

http://rkexam.com/bihar-berojgari-bhatta/

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now