WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana 2023 बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस

Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana 2023 बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें | Bihar Latest Job: बिहार सरकार द्वारा प्रदेश के सभी बूढ़े बुजर्गों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का शुभारम्भ 01 अप्रैल 2019 को किया गया था | इस योजना का मुख्य लक्ष्य बिहार प्रदेश के सभी बूढ़े बुजर्गों को आर्थिक सहायता देकर उनके बुढ़ापा के जीवन को अच्छा बनाना हैं | बिहार राज्य सरकार द्वारा बूढ़े बुजर्गों का बुढ़ापे का जीवन अच्छे से गुजरे इसके लिए उन्हें आर्थिक सहायता से मजबूत करने के लिए वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की गई हैं | इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा सभी बूढ़े बुजर्गों को पेंशन दी जायेगीं | इस Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana को दो भागों में विभाजित किया गया हैं | जिन भी बुजुर्ग की आयु 60 से 79 वर्ष के बीच में होगी उन्हें हर महीने 400 रूपये की राशि पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी | और वहीं जिन भी बूढ़े बुजर्गों की उम्र 80 वर्ष से ज्यादा होगी उन्हें हर महीनें 500 रूपये की राशि पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी | इच्छुक आवेदक बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म, एप्लीकेशन स्टेटस, आवेदन कैसे करें, पात्रता आदि की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकता हैं |

Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के लाभ और पात्रता  (योग्यता शर्ते ) :

  • इस योजना का लाभ केवल बिहार के वृद्धजन उठा सकते हैं |
  • सरकारी कर्मचारी के वृद्धजन इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं |
  • इस मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम योजना का लाभ वृद्धजन अपने जीवन के अंतिम क्षणों उठा सकता हैं |
  • इस योजना से प्राप्त धन राशि आवेदक के सीधे बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी |
  • इस mukhyamantri old age pension scheme के अंतर्गत 60 से 79 आयु वर्ग के वृद्धजन को 400/- रुपये और 80 आयु से अधिक आयु के वृद्धजन को 500/- रुपये प्रति महीनें पेंशन के रूप में सहायता राशि प्रदान की जाएगी |

Bihar Old Age Pension Scheme Documents Required :

इस योजना की स्कॉलरशिप पाने के लिए आवेदन करने के लिए नीचे बताये गये डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी जो निम्नप्रकार से हैं :

  • आधार कार्ड,
  • वोटर ID कार्ड,
  • बैंक पासबुक,
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आधार सहमति फॉर्म

How to Apply For Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana :

step 1 : इस आवेदन के लिए सबसे पहले आपको बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट www.sspmis.bihar.gov.in पर जाए |

step 2 : होम पेज पर जाकर आपको “Register for MVPY” ऑप्शन पर क्लिक करें |

step 3 : इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी प्रकार की जानकारी जैसे की : जिले का नाम (आधार कार्ड के आधार पर), Block (प्रखंड), योजना, EPIC No. (मतदान संख्या – Voter ID No.), मतदाता कार्ड के अनुसार नाम, आधार संख्या, आधार कार्ड के अनुसार नाम, आधार के अनुसार जन्म तिथि आदि की जानकारी दर्ज करें, उसके बाद अब “आधार सत्यापन करें” के ऑप्शन पर क्लिक करें |

step 4 : आधार सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब “Proceed प्रक्रिया शुरू करें” के बटन पर क्लिक करें |

step 5 : इसके बाद अब आपके सामने MVPY रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा |

step 6 : अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करें और मांगें गये सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करें |

step 7 : फॉर्म को सबमिट करने से पहले “Preview” बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म दर्ज की गई जानकारी की जाँच कर Final सबमिट पर क्लिक कर दें|

step 8 : ऐसा करने से आपका Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana 2023 का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

How to Check Application Status of Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana :

आवेदक अपने आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें :

इस आवेदन के लिए सबसे पहले आपको बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट www.sspmis.bihar.gov.in पर जाए |

होम पेज पर जाकर आपको “Register for MVPY ऑप्शन पर क्लिक करें |

इसके बाद अब मुख्य मेनू में “Search application Status” के विकल्प को चुन कर क्लिक करें |

अब आवेदक आपको “आधार नंबर, लाभार्थी आईडी, खाता संख्या, स्वीकृति संख्या” आदि में से एक विकल्प को चुनकर उसकी जानकारी दर्ज करके कैप्चा कोड भरे और “Application Status आवेदन स्थिति खोजें” के बटन पर क्लिक करें |

इसके बाद आप आसानी से mukhyamantri vridhjan pension yojana status check कर सकते है |

Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Help Desk

  • Contact Number : 1800 345 6262 (Working HOUR 10:00 AM TO 5:00 PM)
  • Alternate No. : 0612-2545002 & 0612-25465210/12 (Charges Apply)

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Form Important Link

Apply Online

Click Here

Official Website

Click Here

बिहार की अन्य योजना

Click Here

Join WhatsApp Link

Click Here

Join Telegram Link

Click Here

[AdSense-C]

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now