WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Baag Utthan Abhiyan Yojana 2023 बिहार बाग उत्थान अभियान योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस

Bihar Baag Utthan Abhiyan Yojana 2023 बिहार बाग उत्थान अभियान योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें | Bihar Latest Job : बिहार सरकार द्वारा पुरे राज्य भर में कृषकों के लिए वैसे बहुत सारी योजना चलाई जा रही हैं जिसका लाभ राज्य भर के कृषक उठा भी रहे हैं | इन्हीं सब योजना में से ही एक बिहार बाग उत्थान अभियान योजना हैं | इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के किसानों को आम और लीची बागायती खेती करने की और प्रेरित किया जायेगा |

Bihar Baag Utthan Abhiyan Yojana 2022 बिहार बाग उत्थान अभियान योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बिहार बाग उत्थान अभियान योजना 2023 के बारे में सारी जानकारी प्रदान करने जा रहे है | नीचे लिखे जा रही पोस्ट के माध्यम आपको इस योजना के लाभ, विशेषतायें, आवेदन करने की प्रक्रिया, पात्रता और जरूरी दस्तावेज आदि से जुड़ी हुई हर प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी, इसलिए आप कृपया करके इस योजना से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें |

बिहार बाग उत्थान अभियान योजना 2023 की विशेषताएं व उद्देश्य : 

  • इस बाग उत्थान अभियान योजना के अंतर्गत बिहार राज्य में बागायती खेती को बढ़ाने का मुख्य उद्द्देय हैं |
  • इस Bihar Baag Utthan Abhiyan Yojana के माध्यम से बिहार राज्य में स्थित आम और लीची के बागों को साफ और स्वस्थ रखना हैं |
  • इस बाग उत्थान योजना द्वारा उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा |
  • इस बाग उत्थान अभियान योजना से अनियमित फलन को कम करने के उद्देश्य पर जोर दिया जायेगा |
  • इस बाग उत्थान योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थित मजबूत करने पर काम किया जायेगा |
  • यह Bihar Baag Utthan Yojana के अंतर्गत बेरोजगारी कम करने पर जोर दिया जायेगा क्योंकि बागायती खेती करने में मजदूरों की अन्य खेती करने की तुलना में अधिक जरूरत पड़ती हैं |

बिहार बाग उत्थान अभियान योजना 2023 के लाभ : 

  • इस Bihar Baag Utthan Abhiyan Yojana के माध्यम से बिहार राज्य में आम और लीची की खेती करने में बढ़ोत्तरी करना हैं जिससे किसान ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मजबूत बन सकें |
  • इस बिहार बाग उत्थान अभियान योजना के तहत बिहार राज्य में बेरोजगार में कमी आयेगी क्योंकि बागायती खेती करने से मजदूरों को काम मिलता रहता हैं|
  • इस Bihar Baag Utthan Yojana से चुना और कीटनाशक दवा बेचने वाले व्यापारी से लाभ होगा।

बिहार बाग उत्थान अभियान योजना 2023 आवेदन के लिए पात्रता : 

  • इस Bihar Baag Utthan Abhiyan Yojana का लाभार्थी लेने वाला किसान बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस बिहार बाग उत्थान अभियान योजना के अंतर्गत किसानों के पास आम और लीची की बागायती खेती होनी आवश्यक हैं।
  • इस बिहार बाग उत्थान योजना का लाभ लेने वाले किसान को बागायती खेती की जानकारी होनी चाहिए

Bihar Baag Utthan Abhiyan Yojana Documents Required :

इस bihar baag utthan abhiyan yojana के लिए आवेदन करने के लिए नीचे बताये गये डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी जो निम्नप्रकार से हैं :

  • आधार कार्ड,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • फोटो (पासपोर्ट साइज),
  • आवेदक का DBT नंबर
  • मोबाइल नंबर,
  • बैंक पासबुक,

Bihar Baag Utthan Abhiyan Yojana का लाभ किन जिलों को मिलेगा :

इस बिहार बाग उत्थान अभियान योजना का लाभ बिहार राज्य के 18 जिला के कृषकों द्वारा प्राप्त किया जायेगा, जो निम्न प्रकार सूचि हैं : –

  • मुजफ्फरपुर,
  • दरभंगा,
  • वैशाली,
  • समस्तीपुर,
  • पूर्वी चंपारण,
  • प० चंपारण,
  • भागलपुर,
  • मधुबनी,
  • सीतामढ़ी,
  • बांका,
  • पूर्णिया,
  • कटिहार,
  • शिवहर,
  • सहरसा,
  • खगड़िया,
  • मधेपुरा,
  • सुपौल,
  • अररिया,

How to Apply For Bihar Baag Utthan Abhiyan Yojana Online :

आवेदक अपने bihar baag utthan abhiyan yojana online registration करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें :

step 1 : सबसे पहले आप बिहार राज्य की बागवानी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.horticulture.bihar.gov.in पर जाए |

step 2 : होम पेज पर जाकर “मै ऊपर दिए गये जानकारी से सहमत हूँ तथा योजना का लाभ लेने हेतु दिए गये शर्तों का पालन करूँगा/करुँगी” को चिन्हित करके “Agree And Continue” विकल्प पर क्लिक करें |

step 3 : अब आपके सामने एक नया पेज पर दिखाई देगा की जहाँ आपको “किसान का DBT पंजीकरण संख्या” दर्ज करके “विवरण प्राप्त करें” ऑप्शन पर क्लिक करें |

step 4 : इसके बाद आपके सामने आवेदक फॉर्म खुलकर आयेगा, जहाँ आपको उसमें पूछी सारी जानकारी जैसे लाभार्थी का नाम, पिता / पति का नाम, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, आधार नंबर, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके फॉर्म सबमिट कर दें | 

step 5 : इस तरह से आप बिहार बाग उत्थान अभियान योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Baag Utthan Abhiyan Yojana प्रिंट करें/आवेदन प्रिंट करें :

आवेदक अपने आवेदन का bihar baag utthan abhiyan yojana check status करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें :

  • आप बिहार राज्य की बागवानी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.horticulture.bihar.gov.in पर जाए |
  • होम पेज पर जाकर “पावती प्रिंट करें/आवेदन प्रिंट करें” ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • इसके पश्चात् “उद्यान निदेशालय की योजनाओं से सम्बंधित आवेदन संख्या प्रविष्ट करें” दर्ज करके सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दें |
  • अंत में बिहार बाग उत्थान अभियान योजना की आवेदन प्रिंट सामने आ जाएगी |

Bihar Baag Utthan Abhiyan Yojana Helpline Number :

  • Contact Number – 15545, 1800-345-6268

Bihar Baag Utthan Yojana Online Form Important Link

Apply Online

Click Here

Official Website

Click Here

बिहार की अन्य योजना

Click Here

Join WhatsApp Link

Click Here

Join Telegram Link

Click Here

[AdSense-C]

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now