How to Withdraw Money From ATM Machine Without ATM Card / ATM Card Bina ATM Machine Se Paise Kaise Nikale बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले बैंक अपने खाता धारक को एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा प्रदान करता है। बैंक द्वारा खाता धारक को एक एटीएम कार्ड दिया जाता है जिसकी सहायता से एटीएम मशीन से पैसे निकाले जा सकते हैं। लेकिन कई लोग एटीएम कार्ड को हमेशा साथ लेकर नहीं चलते क्योंकि इसके खो जाने का खतरा रहता है। एक बार एटीएम होने पर खाताधारक को बैंक शाखा जाना पड़ता है तथा पुराने एटीएम को ब्लॉक करवाने में एवं नया एटीएम जारी करवाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। अब आप बिना एटीएम कार्ड की सहायता से भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं। बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा कैसे निकाले, इसकी जानकारी हम नीचे आज आपको बता रहे हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम एटीएम कार्ड ले जाना भूल जाते हैं उस समय आप बिना एटीएम कार्ड के आपने बैंक खाते से पैसा निकाल सकते हैं। बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसा निकालने की पूरी प्रक्रिया हम नीचे बता रहे हैं।
ATM Card Bina ATM Machine Se Paise Kaise Nikale बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले
इस लेख में बिना ATM/Debit Card के एटीएम मशीन से पैसा निकालने का तरीका जानेंगे। यदि आप भारतीय स्टेट बैंक जानी एसबीआई बैंक के खाता धारक हैं तो आप बिना एटीएम कार्ड के भी पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में योनो एप इंस्टॉल करना होगा। योनो एप्लीकेशन एसबीआई बैंक का ऑफिशियल एप्लीकेशन है। यदि आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है, या खो जाता है, या एक्सपायर हो जाता है तो आप योनो एप्लीकेशन की सहायता से एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं।
बिना डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड के दोनों एप्लीकेशन से रुपए निकालने के लिए चार प्रकार की सुविधाएं दी गई हैं जो निम्नलिखित हैं –
- ATM machine : बिना डेबिट कार्ड से ₹20000 तक withdraw होगा।
- Merchant POS : अर्जेंट पीओएस से एक दिन में ₹2000 प्राप्त होगा।
- Customer Service Points : कस्टमर सर्विस प्वाइंट से ट्रांजैक्शन लिमिट ₹10000 है।
- Cardless Shopping : कार्ड से शॉपिंग से बिना डेबिट कार्ड के ₹10000 का शॉपिंग कर सकते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
SBI बैंक का Customer एटीएम मशीन से बिना Debit Card पैसे कैसे निकाले
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से योनो एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।
- अपने स्मार्टफोन में योनो एप इंस्टॉल करने के बाद इसे लॉगइन करना होगा।
- योनो एप्लीकेशन लॉगइन करने के लिए नेट बैंकिंग का यूजर आईडी (User ID) और पासवर्ड (Password) इस्तेमाल करेंगे।
- लॉग इन (Login) करने के पश्चात योनो कैश (Yono Cash) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एटीएम मशीन (ATM Machine) से पैसे निकालने के लिए एटीएम (ATM) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपके एसबीआई बैंक (SBI Bank) का बैलेंस (Balance) दिखाई देगा, आप जितना रकम निकालना चाहते हैं बॉक्स में Amount टाइप करें एवं Next बटन पर क्लिक करें।
- Yono Application में Login करते समय पिन Create किया जाता है, उस 6 डिजिट पिन को बॉक्स में दर्ज कर Next पर क्लिक करें।
- इस पेज पर भरे गए Amount का Preview दिखाई देगा। I Agree To The Terms And Conditions पर टिक करें तथा Confirm करें।
- बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर योनो कैश ट्रांजैक्शन पिन (Yono Cash Transaction PIN) मिलेगा, इस पिन का Validity 4 घंटे होगा। इन 4 घंटों में पिन का उपयोग ATM Machine पर करके रुपए Withdraw कर सकते हैं।
Yono SBI App को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here