WhatsApp Ke Delete Massage Kaise Padhe व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज कैसे देखें : कई बार लोग आपको WhatsApp एवं अन्य दूसरे प्लेटफार्म पर मैसेज भेज कर डिलीट कर देते हैं। ऐसा करने से आप मैसेज को पढ़ नहीं सकते। आपको व्हाट्सएप पर मैसेज के स्थान पर [This massage was deleted] लिखा हुआ दिखता है। यदि आप यह पता करना चाहते हैं कि WhatsApp Ke Delete Massage Kaise Padhe तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें। हमने आपको इस पोस्ट में डिलीट किए हुए मैसेज पढ़ने के लिए तरीका बताया है।
हम लोग ज्यादातर समय व्हाट्सएप पर बिताते हैं एवं दिनभर में कई सारे मैसेज करते हैं एवं काफी लोगों की मैसेज भी आते हैं। कुछ मैसेज ऐसे होते हैं जिन्हें भेजने वाला मैसेज को डिलीट कर देता है एवं आप उसे देख नहीं पाते। कई बार ऐसा भी होता है कि आप मैसेज करने के बाद गलती से Delete For Me अथवा Delete For Everyone कर देते हैं। यदि आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं। WhatsApp Ke Delete Massage Kaise Padhe यह जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में उपलब्ध कराई है।
WhatsApp Ke Delete Massage Kaise Padhe
WhatsApp के द्वारा 2017 के अपडेट में यह feature लाया गया था जिसे आप किसी भी भेजे गए मैसेज को 7 मिनट के अंदर डिलीट कर सकते हैं। व्हाट्सएप पर कोई आपको मैसेज करता है एवं डिलीट कर देता है तो आपको स्क्रीन पर This massage was deleted लिखा हुआ दिखता है। वहीं कई बार आप भी किसी को मैसेज करके डिलीट फॉर एवरीवन अथवा डिलीट फॉर मी का ऑप्शन सेलेक्ट कर मैसेज को डिलीट कर देते हैं। दोनों ही परिस्थितियों में यदि आप वह डिलीट किया हुआ मैसेज देखना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया हमने नीचे उपलब्ध कराई है। WhatsApp Ke Delete Massage Kaise Padhe यह जानने के लिए पोस्ट के अंत तक बने रहें।
WhatsApp Ke Delete Massage Kaise Padhe व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज कैसे देखें
WhatsApp Ke Delete Massage Kaise Padhe व्हाट्सएप पर डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ने के लिए दो तरीके उपलब्ध हैं। दोनों तरीके में से किसी भी तरीके से आप व्हाट्सएप के डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं।
1. Notification History
2. Third Party Application
1. Notification History (नोटिफिकेशन हिस्ट्री) :-
नोटिफिकेशन हिस्ट्री के माध्यम से डिलीट मैसेज को देखने की सुविधा का उपयोग केवल एंड्रॉयड फोन यूज़र कर सकते हैं। यह सुविधा एंड्राइड के अपडेट Android 11 एवं इसके ऊपर के अपडेट्स में उपलब्ध है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एक build-in Notification History के ऑप्शन के साथ आता है जो अभी व्हाट्सएप मैसेज को स्टोर करता है। WhatsApp Ke Delete Massage Kaise Padhe इसके माध्यम से आप भेजने वाले के द्वारा डिलीट किए हुए मैसेज को भी पढ़ सकते हैं। Notification History के उपयोग का तरीका इस प्रकार है-
- WhatsApp Ke Delete Massage Kaise Padhe इसके लिए आप सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन की Settings में जाएं।
- इसके बाद आपको Notification के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपको स्क्रीन पर Notification History का विकल्प दिखेगा। (यदि नोटिफिकेशन हिस्ट्री का विकल्प नहीं दिखे तो More Setting के विकल्प पर क्लिक करें तब आपको Notification History का विकल्प दिखने लगेगा।
- इसके पश्चात आपको Use Notification History के विकल्प के सामने स्थित On के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको भविष्य में आने वाले सभी नोटिफिकेशन व्हाट्सएप मैसेज सहित इस पेज पर दिखाई देंगे।
- मैसेज भेजने वाले के द्वारा डिलीट करने पर भी वह नोटिफिकेशन हिस्ट्री के पेज से गायब नहीं होगा।
संभव है कि यह तरीका शायद कुछ स्मार्टफोन में कार्य नहीं करें। यह सुविधा खासकर Android 11 या इससे ऊपर के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले स्मार्टफोन के लिए है। यदि किसी कारणवश आपके स्मार्टफोन में यह फीचर उपलब्ध नहीं है तो नीचे दिए गए दूसरे तरीके की मदद से आप व्हाट्सएप के डिलीट किए हुए मैसेज पढ़ सकते हैं।
2. Third Party Application (थर्ड पार्टी एप्लीकेशन) :-
WhatsApp Ke Delete Massage Kaise Padhe व्हाट्सएप के डिलीट किए हुए मैसेज पढ़ने का दूसरा तरीका है कि आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें। यह तरीका सभी स्मार्टफोन में कारगर है। इसके माध्यम से ना सिर्फ आप डिलीट किए हुए मैसेज पढ़ सकते हैं, बल्कि डिलीट किए हुए फोटो एवं वीडियो भी देख सकते हैं। थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –
- थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप Google Play Store पर जाएं।
- इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर पर Read Deleted WhatsApp Massage सर्च करें।
- अब आपके स्क्रीन पर बहुत से थर्ड पार्टी ऐप दिखने लगेंगे।
- अब आपको किसी भी अच्छी रेटिंग रखने वाले थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है।
- इंस्टॉल करते वक्त एप्लीकेशन को मीडिया फाइल तथा मैसेज को रिकॉर्ड करने की अनुमति प्रदान करें।
- इसके बाद यह एप्लीकेशन व्हाट्सएप मैसेज के साथ अन्य सूचनाओं का ब्यौरा रखना शुरु कर देगा।
- अब यदि मैसेज भेजने वाला व्हाट्सएप मैसेज को डिलीट भी करता है तो थर्ड पार्टी ऐप पर जाकर आप वह मैसेज पढ़ सकते हैं।
थर्ड पार्टी एप्लीकेशन सुविधा का लाभ कोई भी स्मार्टफोन उपभोक्ता उठा सकता है। यह ध्यान रखें कि अच्छी रेटिंग वाला ही एप्लीकेशन डाउनलोड कर फोन में इंस्टॉल करें।
iPhone User WhatsApp Ke Delete Massage Kaise Padhe
यदि आप iPhone इस्तेमाल करते हैं तो आप ऊपर दिए गए किसी भी सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं। iPhone पर WhatsApp Ke Delete Massage Kaise Padhe यह हम आपको बता रहे हैं। आईफोन पर डिलीट किए हुए मैसेज पढ़ने के लिए निम्न चरणों का पालन करें –
- आईफोन यूजर को सबसे पहले व्हाट्सएप को डिलीट करना है।
- इसके बाद ऐप स्टोर पर जाकर व्हाट्सएप को दोबारा से डाउनलोड करें।
- दोबारा व्हाट्सएप को इंस्टॉल करते समय Restore Chat के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके व्हाट्सएप पर पूरी चैट वापस रिकवर हो जाएगी।
- रिकवर हुई चैट में वह मैसेज भी आपको दिखेंगे जो मैसेज भेजने वाले ने डिलीट कर दिए थे।
- इस प्रकार आप आईफोन पर भी डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं।