Sukanya Samriddhi Yojana Eligibilty Benefits Online Form केंद्र सरकार द्वारा संचालित सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य की आर्थिक सुरक्षा के लिए शुरू की गई है जिसके सहयोग से बेटी की शादी और शिक्षा के लिए होने वाले खर्च में सहायता के लिए माता पिता को फंड बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह योजना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू की गई। योजना के अंतर्गत वीडियो के लिए बचत खाता खोला जाता है एवं सरकार द्वारा जमा राशि पर अच्छी ब्याज दर से भुगतान दिया जाता है। इस योजना के लिए खाता किसी भी निकटतम पोस्ट ऑफिस या ऑथोराइज्ड बैंक ब्रांच में आवेदन देकर खोला जा सकता है।
Sukanya Samriddhi Yojana Features
० वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा कि गई राशि पर 7.6 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है।
० योजना के अंतर्गत मिले हुए ब्याज पर कोई भी कर नहीं लगाया जाएगा।
० योजना के अंतर्गत न्यूनतम ₹250 सालाना जमा कराना अनिवार्य है। न्यूनतम राशि जमा कर नहीं कराने पर ₹50 जुर्माना लगाया जाएगा।
० योजना के अंतर्गत अधिकतम ₹150000 सालाना जमा कराए जा सकते हैं।
० खाता खोलने की तिथि से 14 वर्ष तक सुकन्या समृद्धि योजना खाते में जमा करा सकते हैं।
० 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर बच्ची स्वयं अपना खाता संचालित कर सकती है।
० बच्ची के 18 वर्ष की होने पर 50% पैसा खाते से निकाला जा सकता है उच्च शिक्षा के उद्देश्य हेतु।
० अभिभावक की मृत्यु, बच्ची को जानलेवा बीमारी से ग्रसित होने अथवा बच्ची की मृत्यु होने पर सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोले गए खाते को समय से पहले बंद किया जा सकता है।
० सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के 21 वर्ष होने पर या 21 वर्ष होने से पूर्व बालिका की शादी होने पर खाते को परिपक्व माना जाएगा।
Sukanya Samriddhi Yojana Eligibility
० सुकन्या समृद्धि खाता केवल बालिका के लिए खोला जा सकता है।
० बालिका की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
० सुकन्या समृद्धि खाता केवल बालिका के नाम पर उसके अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है।
० एक बालिका के नाम पर एक से अधिक खाते नहीं खोले जा सकते।
Sukanya Samriddhi Yojana Application Form
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस, योजना अंतर्गत संबंधित बैंक अथवा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। नीचे दिए गए स्रोत से आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं-
० भारतीय रिजर्व बैंक की अधिकारिक वेबसाइट से
० इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक) की अधिकारिक वेबसाइट से
० सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (SBI, PNB, BoB etc) की अधिकारिक वेबसाइट सेे
० निजी क्षेत्र के बैंक जो योजना में भागीदार हों, की अधिकारिक वेबसाइट से(ICICI Bank, AXIS BANK, HDFC BANK etc)
सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म
Sukanya Samriddhi Yojana Account Opening
सुकन्या समृद्धि योजना के आवेदन फॉर्म में बालिका से संबंधित जानकारी भरनी होती है, जिसके नाम पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत निवेश किया जाएगा। नीचे कुछ प्रमुख जानकारी दी जा रही है जो फॉर्म में भरना जरूरी है-
० बालिका का नाम (प्राथमिक खाताधारक)
० अभिभावक का नाम
० प्रारंभिक जमा राशि
० चेक अथवा डिमांड ड्राफ्ट नंबर एवं तिथि (प्रारंभिक जमा राशि में उपयोग किया गया)
० बालिका की जन्म तिथि
० प्राथमिक खाताधारक का जन्म प्रमाण पत्र
० अभिभावक का पहचान पत्र
० वर्तमान एवं स्थाई पता एवं निवास प्रमाण पत्र
सुकन्या समृद्धि योजना में आवेदन के लिए ऑनलाइन डाउनलोड करे हुए आवेदन फॉर्म में ऊपर दी गई सारी जानकारियां भर के जिस पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक की शाखा में आप खाता खुला ना चाह रहे हैं वहां जाकर जमा करा सकते हैं। साथ में दस्तावेज की फोटो कॉपी ले जाना ना भूलें।