SBI WhatsApp Banking ; How to check account balance / mini statement बिना बैंक ब्रांच गए व्हाट्सएप से हो जाएंगे Bank के कई काम : डिजिटलाइजेशन के इस दौर में बैंकिंग क्षेत्र में बहुत से बदलाव देखने को मिले हैं। पहले जहां उपभोक्ताओं को बैंक से संबंधित कार्य के लिए बैंक ब्रांच के चक्कर काटने होते थे, वही आजकल बैंक के सभी काम इंटरनेट बैंकिंग अथवा मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से हो रहे हैं। उपभोक्ता घर बैठे पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, लोन ले सकते हैं, अकाउंट का बैलेंस देख सकते हैं, क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, एवं अन्य संबंधित कार्य भी ऑनलाइन ही कर सकते हैं। आज के पोस्ट में बैंकिंग के लिए हम आपको एक और तरीका बताने जा रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक में ऑनलाइन बैंकिंग के क्षेत्र में व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा शुरू की है। SBI WhatsApp Banking सुविधा के माध्यम से आप व्हाट्सएप मैसेजिंग एप के माध्यम से बैंकिंग से जुड़े कई कार्य कर सकते हैं। आज के इस पोस्ट में हम एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग को लेकर जानकारी देंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
SBI WhatsApp Banking
आज के दौर में सभी के पास स्मार्टफोन होता है, जिसमें WhatsApp एप्लीकेशन का उपयोग सामान्य हैं। व्हाट्सएप एप्लीकेशन का उपयोग अपने दोस्तों अथवा लोगों को मैसेज भेजने के लिए किया जाता है। इंटरनेट के माध्यम से व्हाट्सएप पर ऑनलाइन चैटिंग किया जाता है। इसके अतिरिक्त एप्लीकेशन पर वीडियो एवं फोटो अथवा कोई डॉक्यूमेंट भी भेजा जा सकता है। भारतीय स्टेट बैंक ने व्हाट्सएप एप्लीकेशन के माध्यम से अब बैंकिंग सेवा भी शुरू की है। व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर भारतीय स्टेट बैंक के उपभोक्ता अपने बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
SBI WhatsApp Banking Registration व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए पंजीकरण करें
SBI WhatsApp Banking Service का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले वक्ता को सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। Registration के लिए आवेदक को अपने मोबाइल से 7208933148 पर WAREG टाइप करना है एवं उसके बाद Space दबाकर अपना बैंक खाता संख्या लिखकर भेजना (s.m.s. करना) है। आपके Message का Format कुछ इस प्रकार होना चाहिए – WAREG<space>Bank Account Number. इस मैसेज को भारतीय स्टेट बैंक में खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर से ही भेजें। मैसेज भेजने के बाद व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस के लिए आप पंजीकृत हो जाएंगे।
How To Use SBI WhatsApp Banking
एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग का उपयोग कैसे करें?
SBI WhatsApp Banking Service के लिए रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से 9022690226 नंबर से आपको मैसेज प्राप्त होगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस के लिए आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो गया है। अब आप इस नंबर पर मैसेज कर सकते हैं एवं व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको इस नंबर पर ‘Hi’ लिखकर भेजना है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
SBI द्वारा Registration Confirmation का Message आने के बाद आप Hi या Hi SBI Message Type करके Send करें और SBI के द्वारा नीचे दिया गया Message आपको प्राप्त होगा।
Dear Customer,
Welcome to SBI WhatsApp Banking Services!
Please choose from any of the options below.
1. Account Balance
2. Mini Statement
3. De-register from WhatsApp Banking
You may also type your query to get started.
SBI द्वारा दिए गए Message के Reply में अगर आप 1 Type करते हैं तो आपको आपके Bank खाते के Account Balance की जानकारी दी जाएगी। अगर आप 2-Type करके Send करते हैं तो आपको Mini Statement दिया जाएगा। अगर आप 3 Type करके Send करते हैं तो आपका WhatsApp Banking से De-Registration हो जाएगा, जिससे आप WhatsApp Banking की सुविधा नहीं उठा पाएंगे।
SBI WhatsApp Banking Available Services
भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा को कुछ दिनों पहले ही शुरू किया है। वर्तमान में व्हाट्सएप बैंकिंग में कुछ सुविधाओं को ही शामिल किया गया है। आने वाले समय में व्हाट्सएप बैंकिंग में दी जाने वाली सुविधाओं को बढ़ाया जा सकता है। अभी आप व्हाट्सएप बैंकिंग के माध्यम से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा को De-Register करने का भी ऑप्शन मिलता है। व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है।
SBI Card WhatsApp
The State Bank of India also provides its credit card holders with WhatsApp-based services through the platform. Customers with SBI credit cards can use this to check their account overview, reward points, unpaid balance, and more. Cardholders must send the WhatsApp message ‘OPTIN’ to 9004022022 in order to register for the system. To sign up for the service, they can also make a missed call from the registered mobile phone to 08080945040 or utilize the mob.