Aadhar Card Pan Card Link Status | How to Link Aadhaar With Pan Card Online Step By Step | Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare पैन कार्ड को आधार से 31 मार्च तक करा ले लिंक, वरना देना होगा जुर्माना | Biharlatestjob.com: पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने की अंतिम तारीख 31 मार्च, 2023 है। यदि आपने इस तारीख तक अपने दोनों दस्तावेजों को एक दुसरे के साथ लिंक नहीं करवाते हो तो आपको अपने जीवन में इसके कई नुकसान भुगतने को मिल सकते हैं | यदि आपने अगर 31 मार्च 2022 तक अपना पैन को आधार से लिंक नहीं करवाया तो सबसे पहले आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। और यदि आपका आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाता है, तो व्यक्ति विभिन्न प्रकार की वित्तीय लेनदेन जैसे कि बैंक खाता खोलना, बैंक से राशि आदान प्रदान करना, शेयरों में निवेश, म्यूचुअल फंड आदि का संचालन नहीं कर पायेगा। साथ ही आपके ऊपर जुर्माना भी लग सकता हैं। आयकर अधिनियम की धारा 234एच के तहत के अनुसार जुर्माना लगाया जा सकता हैं वैसे भारत सरकार ने अभी तक इस जुर्माना राशि की घोषणा नहीं की है, परन्तु बताई गई तारीख की समाप्ति के बाद पैन को आधार से जोड़ने के लिए अधिकतम राशि 1,000 रुपये से अधिक नहीं होगी। हम इस पोस्ट के माध्यम से अपने Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare इसके बारे बताने जा रहे रहे हैं। हमारे द्वारा बताई गई नीचे Aadhaar With Pan Card Online को पढ़कर खुद भी अपना पैन कार्ड अपने आधार कार्ड से आसानी से जोड़ सकोगें। इसके साथ यदि आपको लगता हैं की आपका पैन कार्ड आधार से पहले से जुड़ा हुआ है और आप भूल गये है तो हमारे द्वारा Aadhar Card Pan Card Link Status को पढ़कर आप इसकी जानकारी घर बैठे पता लगा सकते हैं।
PAN Card Aadhaar Card Link करना क्यों अनिवार्य है?
पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का कानून साल 2017 के बजट में पेश किया गया था | जिसमें आयकर अधिनियम के तहत एक नई धारा 139AA जोड़ी गई हैं जिसमें इस धारा 139AA के अनुसार, हर व्यक्ति अपना आधार कार्ड अपने पैन कार्ड से जोड़ना होगा।
How to Link Aadhaar With Pan Card Online Step By Step:
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेवसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाए।
- इसके बाद होम पेज के बाईं तरफ “Link Aadhaar” के विकल्प पर क्लिक करें।
- यहाँ आपसे पूछी गई जानकारी जैसे की पैन नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें।
- जानकारी दर्ज करने के बाद “Link Aadhaar” पर आप्शन पर क्लिक करें।
- बताई गई इस प्रकार की प्रक्रिया करने से आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो जायेगा।
लेटेस्ट सरकारी नौकरी/योजना सुचना के लिए Google पर सर्च करें: Bihar Latest Job.com (बिहार लेटेस्ट जॉब डॉट कॉम)
SMS से PAN Card Aadhaar Card Link:
- अपने आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS टाइप करें UIDPAN।
- उसके बाद अपने 12 अंकों का आधार नंबर टाइप करें।
- फिर अपने 10 अंकों का पैन नंबर भी टाइप करें।
- उसके बाद बताये गये नम्बर 567678 या 56161 पर मैसेज को भेज दें।
- धयान रखें की मैसेज टाइप करते समय स्पेस का इस्तेमाल नहीं करना हैं।
- एक साथ में टाइप करना है UIDPAN बिना स्पेस दिए अपना आधार नंबर और उसके बाद बिना स्पेस दिए हुए पैन नंबर।
- बताये अनुसार ऐसा करने से आपका Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link आसानी से कर सकते हैं।
How To Check Aadhar Card Pan Card Link Status:
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेवसाइटwww.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाए।
- इसके बाद होम पेज के बाईं तरफ “Link Aadhaar Status” के विकल्प पर क्लिक करें।
- यहां पर आप अपना पैन और आधार नम्बर की डिटेल को दर्ज करें।
- इसके बाद नीचे की तरफ लिंक आधार स्टेटस का ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ पर आपको अपना आधार और पैन नंबर दर्ज करके व्यू आधार लिंक स्टेटस आप्शन पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Aadhar Card Pan Card Link है या नहीं, इसकी जानकारी आ जाएगी।
Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare Apply Important Link
- Link Aadhaar With Pan Card: Click Here
- Pan Card Aadhaar Link Status Check Online: Click Here
- सभी प्रकार की सरकारी योजना जानने के लिए: Click Here
- Join Bihar WhatsApp Group Link: Click Here
- Join Bihar Telegram Channel Link: Click Here
Pan Card to Aadhaar Card Linking 2023 FaQs:
What is the last date to link my PAN with Aadhaar Card?
By March 31, 2023, you will have to link your PAN card with Aadhaar card.
What details need to be checked while linking your PAN card with Aadhaar card?
read the above article carefully.
How can I link my Aadhar card with PAN card for free?
On the homepage of the official website of Income Tax Portal, you will see the option of ‘Link Aadhaar’.