How To Check Owner Name From Vehicle Number वाहन नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे – सड़क परिवहन गांवों को बाजारों, कस्बों, प्रशासनिक व सांस्कृतिक केंद्रों से जोड़ता है। विकसित तकनीक के साथ कार, मोटरसाइकिल, ऑटो एवं बसें हमारे लिए जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। कई कारणों से हमें वाहन के मालिक का नाम मालूम करने की जरूरत पड़ती है। हम आज आपको बताएंगे की कैसे आप किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी केवल गाड़ी के नंबर की सहायता से चेक कर सकते हैं, जैसे की गाड़ी का नाम, मालिक का नाम, गाड़ी कौन से आरटीओ में रजिस्टर्ड है, रजिस्ट्रेशन डेट, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, इंश्योरेंस आदि।
How To Check Owner Name From Vehicle Number
किसी भी वाहन से जुड़ी हुई जानकारी मुख्य रूप से दो प्रकार से चेक करी जा सकती है। पहला परिवहन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से एवं दूसरा mParivahan App की सहायता से। यह दोनों तरीके हम आपको बता रहे हैं। अपने मोबाइल की सहायता से कर बैठे गाड़ी का नंबर डालकर उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
1. ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से
2. Mparivahan app के माध्यम से
How To Check Owner Name From Vehicle Number Through Website
हम सबसे पहले आपको बताएंगे की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से गाड़ी की डिटेल्स कैसे चेक करी जा सकती है।
० पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ को ओपन करना है।
० स्क्रीन पर आरसी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
० आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
० नये पेज पर आप से गाड़ी का नंबर पूछा जाएगा। जिस गाड़ी की जानकारी आप देखना चाहते हैं उस गाड़ी का नंबर डालकर एवं वेरिफिकेशन कोड डालकर वाहन सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
० वाहन सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करते ही गाड़ी की जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी।
How To Check Owner Name From Vehicle Number Through mParivahan App
अब हम आपको दूसरे तरीके की जानकारी देंगे जिससे गाड़ी की जानकारी आप चेक कर सकते हैं। दूसरा तरीका है mParivahan App की सहायता से गाड़ी नंबर डालकर गाड़ी की जानकारी प्राप्त करने का।
० mParivahan App से गाड़ी की जानकारी चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपके फोन में mParivahan App को डाउनलोड करना होगा।
० एमपरिवहन एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
० ऐप डाउनलोड होने के बाद फोन पर ऐप को ओपन करें।
० ऐप को खोलने के बाद होम पेज पर आरसी सेलेक्ट करना है।
० आर सी सेलेक्ट करने के बाद आपके पास स्क्रीन पर गाड़ी नंबर सर्च करने के लिए ऑप्शन आ जाएगा। गाड़ी नंबर डालकर सर्च बॉक्स में सर्च करें।
० गाड़ी की पूरी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
ऊपर दिए गए चरणों की सहायता से आप गाड़ी की पूरी जानकारी आसानी से देख सकते हैं। इसके साथ ही आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस कब एक्सपायर हो रहा है, प्रदूषण सर्टिफिकेट कब तक का बना हुआ है इत्यादि।