Kushal Yuva Program 2023 बिहार कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) 2023: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस लिस्ट कैसे चेक करें | Bihar Latest Job : बिहार कुशल युवा प्रोग्राम योजना का शुभारम्भ 16 दिसंबर 2016 को किया गया हैं | इस योजना के माध्यम से बिहार प्रदेश के 15 से 28 वर्ष तक आने वाले सभी युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करवाना हैं। जिससे कि वह भी आसानी से रोजगार प्राप्त करके अपने परों पर खादें हो सकें | पंरतु इस Bihar Kushal Yuva Program का लाभ केवल दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले ही उठा सकते है। इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा आपको सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण दिया जायेगा इसके अंतर्गत जीवन कौशल, संचार कौशल और बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता आदि प्रशिक्षण शामिल होगा। इस योजना के माध्यम से अब तक 11,2000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करा दिया गया हैं एवं प्रदेश भर में 1100 से भी अधिक प्रशिक्षण केंद्र खोले जा चुके हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बिहार कुशल युवा प्रोग्राम योजना 2022 के बारे में सारी जानकारी प्रदान करने जा रहे है | नीचे लिखे जा रही पोस्ट के माध्यम आपको इस योजना के लाभ, विशेषतायें, आवेदन करने की प्रक्रिया, पात्रता और जरूरी दस्तावेज आदि से जुड़ी हुई हर प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी, इसलिए आप कृपया करके इस योजना से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें |
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) योजना की विशेषताएं :
- बिहार सरकार के अनुसार इस बिहार कुशल युवा योजना के माध्यम से सभी युवाओ को ट्रेनिंग के साथ-साथ रोजगार भी उपलब्ध कराएगी।
- इस बिहार कुशल युवा प्रोग्राम योजना के माध्यम से आवेदक युवा ट्रेनिंग लेकर आत्मनिर्भर बनेंगे।
- इस बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत युवाओ को मिलने वाला प्रशिक्षण ई-लर्निंग मोड पर होगा जिससे उनका समय और पैसे दोनों की बचत होगी ।
- बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के पात्र बनने के लिए आवेदक अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर के जरिए पोर्टल पर जाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
- यह बिहार कुशल युवा प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी को समाप्त करना तथा ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसरों को बढ़ाना हैं।
- बिहार कौशल युवा प्रोग्राम के तहत युवाओं को श्रेणी के आधार पर आयु में भी छूट दी जाएगी।
- इस बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत सभी आवेदकों को जीवन कौशल, संचार कौशल (हिंदी और इंग्लिश ) और बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- बिहार कुशल युवा योजना के माध्यम से दी जाने वाली ट्रेनिंग की कुल अवधि 240 घंटे निर्धारित की गयी है। जिसमें 40 घंटे जीवन कौशल, 80 घंटे संचार कौशल और 120 घंटे बेसिक कंप्यूटर के लिए निश्चित प्रशिक्षण समय निर्धारित किया गया हैं।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) योजना के लाभ :
- इस योजना के तहत बिहार राज्य के नव युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना मुख्य उद्देश्य हैं।
- इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 3 घटक किये गये हैं | जीवन कौशल, संचार कौशल एवं बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता।
- इस बिहार कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) के अंतगर्त 3 कोर्स का प्रशिक्षण का समय 240 घंटे निश्चित रखा गया है।
- बिहार कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) के तहत आवेदक युवाओं को ट्रेनिंग देने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान किये जायेंगे जिससे वह कहीं भी आसानी से नौकरी पा सकें।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) योजना आवेदन के लिए पात्रता :
- यह बिहार कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) योजना केवल बिहार राज्य के स्थाई निवासी के लिए हैं।
- इस Kushal Yuva Program Yojana का लाभ उठाने के लिए आवेदक कम से कम किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ केवल 15 से 28 वर्ष आयु वाले आवेदक ही ले सकते हैं।
- इस योजना के तहत यदि युवा की उम्र 20 से 25 वर्ष तक की हैं तो, उसको सेल्फ हेल्प एलाउंस प्रदान की जाएगी तथा उसे यह प्रशिक्षण करना अनिवार्य होगा।
- यदि आवेदक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और पीडब्लूडी वर्ग से है तो वह 33 वर्ष तक तथा अन्य पिछड़ी जाति वर्ग से है तो, 31 वर्ष तक इस योजन के लिए आवेदन कर सकता हैं।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम कोर्स फीस :
- बिहार कुशल युवा प्रोग्राम कोर्स के अंतर्गत प्रवेश के समय 1000/- रुपए सिक्योरिटी के रूप में देनी होगी।
- प्रशिक्षण कोर्स पूरा होने के बाद आप ली गई 1000 रूपये की फीस लाभार्थी को वापस कर दी जाएगी। यह फीस सीधे आपके बैंक खाते में 1 महीने के अन्दर भेज दी जाएगी।
- जो प्रार्थी यदि इस प्रशिक्षण कोर्स को बीच में छोड़कर चला जाता हो या तीन बार फाइनल परीक्षा में फ़ैल हो जाता हो, तो इन दोनों ही स्तिथि में उसको यह धन राशि वापस नहीं दी जाएगी।
कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) योजना कोर्स लिस्ट :
- होम सराउंडिंग एंड रूटीन
- ग्रीटिंग्स
- फ्रेंड्स, फैमिली एंड रिलेटिव्स
- फूड
- हेल्थ एंड हाइजीन
- टेलिंग टाइम एंड गिविंग डायरेक्शन
- न्यूज़
- मेकिंग इंक्वायरी
- कम्युनिकेशन एट कॉमन पब्लिक प्लेस
- हेल्पिंग एंड ऑफरिंग सर्विस
- गेटिंग रेडी फॉर वर्क
- टेलिफोनिक कन्वरसेशन
- शेयरिंग थॉट विद अदर्स
- यूजिंग रेफरेंसेस लाइक डिक्शनरी
- कम्युनिकेशन इन साइबर वर्ल्ड
- इंटरव्यू टेक्निक
- मीटिंग एट वर्कप्लेस
- वर्कप्लेस एथिक्स
- कस्टमर सर्विस
- सेफ्टी
Bihar Kushal Yuva Program Documents Required :
इस bihar kushal yuva program yojana के लिए आवेदन करने के लिए नीचे बताये गये डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी जो निम्नप्रकार से हैं :
- आधार कार्ड,
- मूल निवास प्रमाण पत्र,
- फोटो (पासपोर्ट साइज),
- 10 वीं और 12 वीं की मार्कशीट,
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर,
- ईमेल आईडी,
- आय प्रमाण पत्र,
- जन्म प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
How to Apply For Bihar Kushal Yuva Program Online:
आवेदक अपने bihar kushal yuva program yojana online registration करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें :
step 1 : इस आवेदन के लिए सबसे पहले आपको बिहार स्किल डेवेलपमेंट मिशन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.skillmissionbihar.org पर जाएँ |
step 2 : वेबसाइट के होम पेज पर आपको Kushal Yuva Program के विकल्प पर क्लिक करें।
step 3 : इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। पेज के नीचे जाकर Click Here to Apply विकल्प पर क्लिक करें।
step 4 : इस आवेदन फॉर्म में आपसे पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करे, जैसे की आवेदक का नाम, ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर दर्ज आदि।
step 5 : इसके पश्चात् आपके मांगे गये सारे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।
step 6 : यह सब प्रक्रिया करने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
step 7 : इस तरह से आप बिहार कुशल युवा प्रोग्राम योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
सर्टिफिकेट वेरीफाई करने की प्रक्रिया :
आवेदक अपने आवेदन का bihar kushal yuva program certificate download करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें :
step 1 : इस आवेदन के लिए सबसे पहले आपको बिहार स्किल डेवेलपमेंट मिशन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.skillmissionbihar.org पर जाएँ |
step 2 : आपके सामने वेबसाइट के होम पेज पर Kushal Yuva Program दिखाई देगा जिस विकल्प पर क्लिक करें।
step 3 : अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ बाँए तरह देखें और सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन विकल्प पर क्लिक करें।
step 4 : इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा | जहाँ आपको अपना सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन नंबर तथा सेंटर कोड दर्ज करें।
step 5 : यह सब प्रक्रिया करने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
step 6 : इस तरह से आप बिहार कुशल युवा प्रोग्राम योजना का सर्टिफिकेट वेरीफाई कर सकते हैं।
Bihar Kushal Yuva Program Help Desk :
- Contact Number – 1800 123 6525 (10:00 AM to 6:00 PM on all working days)
- E-mail ID: [email protected]
Bihar Kushal Yuva Program Online Form Important Link |
|
Apply Online |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
बिहार की अन्य योजना |
|
Join WhatsApp Link | |
Join Telegram Link |
[AdSense-C]