How to Find Lost Smart Phone ऐसे ढूंढे अपना गुम हो चुका एंड्रॉयड स्मार्टफोन, आसान तरीके से घर बैठे ही डिलीट कर सकेंगे फोन से पर्सनल डेटा : वर्तमान समय में मोबाइल फोन का गुम हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है। कई बार लोग अपना फोन रख कर भी भूल जाते हैं या फिर कहीं गिरा देते हैं। ऐसे में मोबाइल फोन के खोने के अलावा फोन में उपलब्ध निजी डाटा चिंता का विषय बन जाता है। यदि आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं और आपका फोन गुम हो गया है तो आप बड़े ही आसानी से ऑनलाइन अपने फोन को ढूंढ सकते हैं।
Smartphone में यह सर्विसेज होने चाहिए Enabled
स्मार्टफोन को ऑनलाइन ढूंढने के लिए आपके स्मार्टफोन में Find My Device और Location Access दोनों Enabled होना चाहिए।
आपका फोन Google Account/Gmail से लॉगिन होना जरूरी है इसके अलावा फोन इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।
फोन का गूगल प्ले में Visible होना भी जरूरी है
How to Find Lost Smart Phone
यदि यह सभी Settings आपके स्मार्टफोन में On है तो आप आसानी से फोन को ढूंढ सकते हैं जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें :-
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
- आप किसी लैपटॉप पर कंप्यूटर से https://www.google.com/android/find लिंक पर जाएं।
- सीधे Find My Device के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपने उसी Google Account से लॉगिन करें जिसका उपयोग आपने अपने मोबाइल फोन में करा हुआ है।
- अगर आप अलग-अलग Google Account का use करते हैं तो उसी का चयन करें जिससे आपने फोन में लॉगिन करा हुआ है।
- जैसे ही Find My Device पेज खुलेगा वैसे ही एक Notification मैसेज आपके स्मार्टफोन पर जाएगा।
- यदि आपको लगता है कि फोन पर Notification नहीं गया है तो आप पेज पर डिवाइस के बगल में बने Refractory बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके फोन पर एक बार फिर से नोटिफिकेशन जाएगा और आप अपने फोन का सही लोकेशन मैप पर देख सकेंगे।
- यदि आपका मोबाइल फोन ऑफ होगा तो यहां पर उसका Last Location दर्शाया जाएगा।
- इस पेज पर आपको कुछ और जरूरी ऑप्शन भी मिलते हैं जैसे कि Play Sound , Secure Device और Erase Device।
- अगर आप Play Sound पर क्लिक करते हैं तो आपके फोन का रिंगटोन फुल वॉल्यूम में बजेगा भले ही आपका फोन साइलेंट/वाइब्रेट मोड में ही क्यों नहीं हो।
- यदि आप Secure Device पर क्लिक करते हैं तो अपने स्मार्टफोन को घर बैठे ही पिन कोड या पासवर्ड के जरिए स्क्रीन लॉक कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आपने पहले अपने फोन को पासवर्ड या पिन कोड से सिक्योर नहीं किया है तो वह भी ऑनलाइन कर सकते हैं।
- इसके अलावा यदि आप चाहते हैं कि कोई दूसरा मोबाइल नंबर भी अपने डिवाइस से अटैच कर सकते हैं ताकि यदि कोई आपका फोन पड़ता है तो वह उस नंबर के जरिए आप से सीधे संपर्क कर सकता है।
- यदि आप Erase Device पर क्लिक करते हैं तो आप अपने फोन में सेव किए गए पूरे पर्सनल डाटा को एक ही क्लिक में डिलीट कर सकेंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि Erase Device पर क्लिक करते ही Find My Device फंक्शन भी डिलीट हो जाएगा, इसलिए सावधानी पूर्वक इसका इस्तेमाल करें।