बिहार जानकारी के लिए Join करें WhatsApp Group Join Now

बिहार जानकारी के लिए Join करें Telegram Group Join Now

DBT Agriculture Bihar Kisan Registration 2023 डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार किसान रजिस्ट्रेशन 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस

DBT Agriculture Bihar Kisan Registration 2023 डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार किसान रजिस्ट्रेशन 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें Bihar Latest Job: बिहार राज्य की सरकार द्वारा किसान भाइयों के जनहित कोई ना कोई योजना लाती रहती हैं | जिससे किसानों की आय दुगुनी करके उन्हें आर्थिक स्तिथि से मजबूत कर सकें. इसी प्रयास को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने कई सारी योजनाओं को जारी किया है। जिससे किसानों को तरह तरह की योजना द्वारा सुविधाएं प्रदान की जा सके। बिहार किसानो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार द्वारा एक नई वेबसाइट DBT Agriculture को लांच किया है. यह वेबसाइट का संचालित बिहार कृषि विभाग के अंतर्गत होगा तथा बिहार किसानों से सम्बंधित सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए इसी वेबसाइट से किसानो द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस वेबसाइट द्वारा बिहार के किसान अपने घर बैठे ही अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। बिहार कृषि विभाग के अंतर्गत आने वाली Bihar Kisan Registration DBT Agriculture की वेबसाइट शुरू हो चुकी इसलिए बिहार किसान इस वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन जल्दी से करा सकते हैं या अपने घर बैठकर कर सकते हैं. हम यहाँ आपको DBT Agriculture Bihar Kisan Registration पर आवेदन कैसे करें इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं | जिससे बिहार किसान सारी सरकारी योजनों का लाभ उठा सकें और लाभार्थी किसानो को बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में भेजें जा सकें।

DBT Agriculture Bihar Kisan Registration डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस

डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर किसानों दी जाने वाली योजनाएं : 

रजिस्टर्ड करने पर बिहार किसान ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर सरकार द्वारा जारी निम्न योजना का लाभ उठा सकते है। हम आपको यहाँ वह सभी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे है जो पोर्टल पर बिहार राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी।

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना
  • कृषि इनपुट अनुदान योजना
  • जल जीवन हरियाली
  • पीएम कृषि सिंचाई योजना
  • डीजल अनुदान योजना
  • जैविक खेती अनुदान योजना
  • बीज अनुदान योजना
  • कृषि इनपुट रबी योजना
  • कृषि यांत्रिकरण योजना

डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार किसान रजिस्ट्रेशन के लाभ और पात्रता  (योग्यता शर्ते ) :

  • इस योजना का लाभ केवल बिहार के किसान उठा सकते हैं |
  • जिन भी किसानों की खेती करने की जमीन  2 हेक्टर तक होगी वही इसके आवेदन पात्र होंगे |
  • इस योजना से प्राप्त धन राशि आवेदक के सीधे बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी |

DBT Agriculture Bihar Kisan Registration Documents Required:

इस पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे बताये गये डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी जो निम्नप्रकार से हैं :

  • आधार कार्ड,
  • वोटर ID कार्ड,
  • राशन कार्ड,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • मोबाइल नंबर ( आधार कार्ड से लिंक हो ),
  • IFSC कोड के साथ बैंक अकाउंट नंबर,

How to Apply For DBT Agriculture Bihar Kisan Registration Online:

step 1 : आवेदन करने के लिए सबसे पहले डीबीटी एग्रीकल्चर की आधिकारिक वेबसाइट www.dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएँ |

step 2 : उसके बाद होम पेज पर “पंजीकरण करें” ऑप्शन पर क्लिक करें |

step 3 : इसके बाद पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद आपको तीन विकल्प मिलेगें – पहला : पंजीकरण करे, दूसरा : पंजीकरण जाने और तीसरा : पंजीकरण पावती प्रिन्ट करे।

step 4 : यहाँ आपको पंजीकरण करे विकल्प पर क्लिक करें।

step 5 : पंजीकरण करे विकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने तीन विकल्प आयेंगे जिसमे से आपको जनरल यूजर वाले विकल्प पर क्लिक करें |

step 6 : जनरल यूजर पर क्लिक करने के बाद फिर आपको तीन विकल्प आयेंगे | जो निम्न प्रकार से होगें :-

पहला : DEMOGRAPHIC + OTP

दूसरा : DEMOGRAPHIC + BIO-AUTH

तीसरा : IRIS (WORKING)

step 7 : यदि आप पहला : DEMOGRAPHIC + OTP विकल्प का चयन करने पर आपके सामने नीचे एक फॉर्म खुल जायेगा जो की इस प्रकार होगा –

step 8 : अब आपको आये हुए इस फॉर्म में अपना आधार नंबर और आधार कार्ड में दर्ज नाम भरे और उसके बाद आपको AUTHENTICATION पर क्लिक कर दें।

step 9 : AUTHENTICATION पर क्लिक करते ही आधार कार्ड से लिंक हुआ मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आपको अपना यह ओटीपी को फॉर्म में दर्ज कर देना हैं।

step 10 : जैसे ही आप प्राप्त ओटीपी दर्ज करते हो तो आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा।

step 11 : इस पेज पर आकर आपको किसान पंजीकरण पर आप्शन पर क्लिक करें उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म और आ जायेगा।

step 12 : उस फॉर्म में पूछी हुई सारी जानकारी दर्ज करें और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

step 13 : अब आपके आपके सामने किसान रजिस्ट्रेशन संख्या आ जाएगी जिसे आप नोट करके अपने पास सुरक्षित रख लें।

How to Check Application Status of DBT Agriculture Bihar Kisan Registration :

० सबसे पहले आप डीबीटी एग्रीकल्चर की आधिकारिक वेबसाइट www.dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएँ |

० होम पेज पर जाकर आवेदन की स्थिति/प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

० इसके बाद पीएम किसान योजना के ऑप्शन पर क्लिक करें।

० अब आप आवेदन संख्या दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक कर दें।

० अब आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

DBT Agriculture Bihar Kisan Registration Help Desk :

  • सबसे पहले आप डीबीटी एग्रीकल्चर की आधिकारिक वेबसाइट www.dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएँ |
  • होम पेज पर जाकर संपर्क करें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने DBT संपर्क करें का ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने pdf फाइल खुल जाएगी जिसके अंतर्गत सभी हेल्पलाइन नंबर की सूची व ईमेल ID प्राप्त होगी |
  • जिसके बाद आप अपने कर्मचारी व विभाग से संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

DBT Agriculture Bihar Kisan Registration 2023 Important Link

Online Apply Click Here
पंजीकरण पावती प्रिंट Click Here
सीएसी केंद्र खोजें Click Here
DBT सम्पर्क Click Here
Official Website Click Here
बिहार की अन्य योजना Click Here
Join Whatsapp Link Click Here
Join Telegram Link Click Here

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now