Bihar Krishi Yantrikaran Yojana 2023 Online Apply & Registration बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? व लिस्ट चेक करें | Bihar Latest Job: बिहार राज्य सरकार द्वारा किसानों भाइयों के कृषि यंत्रों के ख़रीदने पर 75% फीसदी सब्सिडी दी जाएगी | इस बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के किसान 33 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जायेगा | इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की तरफ से किसानों को अपनी जमीन में खेती की बुवाई के लिए फसल के अवशेष प्रबंधन, बुआई व फसल की कटाई व बागवानी आदि करने से संबंधित विभिन्न मशीनों पर अनुदान पर खर्च किये जायेंगे | जिससे किसानों की आय बढ़ सकें |
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना 2023 के बारे में सारी जानकारी प्रदान करने जा रहे है | नीचे लिखे जा रही पोस्ट के माध्यम आपको इस योजना के लाभ, विशेषतायें, आवेदन करने की प्रक्रिया, पात्रता और जरूरी दस्तावेज आदि से जुड़ी हुई हर प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी, इसलिए आप कृपया करके इस योजना से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें |
बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना की विशेषताएं :
- बिहार राज्य की बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत कुल राशि का 33% फसल के अवशेष प्रबंधन से संबंधित कृषि यन्त्रों पर अनुदान के लिए खर्च किये जायेंगे | जैसे हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्ट्रॉ बेलर, स्ट्रॉ रीपर, रीपर-कम-बिडर आदि |
- कतार में लगी इस योजना की कुल राशि का 7% बुआई से कृषि यन्त्रों विभिन्न मशीनों पर अनुदान पर खर्च किये जायेंगे | जैसे सिड ड्रिल, आलू बोने की मशीन, गन्ना कटर-सह-प्लांटर आदि।
- इस योजना के अंतर्गत कुल राशि का 12% फसल की कटाई व बागवानी करने से संबंधित विभिन्न मशीनों पर अनुदान पर खर्च किये जायेंगे | जैसे मिनी रबर राइस मिल, राइस मिल, चैन आरा आदि |
बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना के लाभ :
- इस बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत सीड ड्रिल पर किसानों को 25000/- रूपये तक का अनुदान दिया जायेगा। यानी आप ऐसा भी कह सकते हो की जिन कृषि यंत्रों पर 75% तक अनुदान दिया जायेगा उन पर 80,000/- रुपए से पौने दो लाख रुपए तक का लाभ होगा।
- इस बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना के अंतर्गत सभी किसानों के लिए खेती और बागवानी को बहुत आसान तरीके से करना है साथ में बुआई और निकौनी प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाना है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति और मजबूत हो और जिससे उनकी आय में भी वृद्धि होगी।
बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना आवेदन के लिए पात्रता :
- बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना का लाभार्थी बिहार का निवासी होना अनिवार्य है |
- बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना का लाभ उठाने वाला आवेदक किसान के पास खेती करने योग्य जमीन होना अनिवार्य है।
Bihar Krishi Yantrikaran Yojana Documents Required :
इस Bihar Krishi Yantrikaran Yojana के लिए आवेदन करने के लिए नीचे बताये गये डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी जो निम्नप्रकार से हैं :
- आधार कार्ड,
- मूल निवास प्रमाण पत्र,
- फोटो (पासपोर्ट साइज),
- बैंक खाता विवरण,
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- किसान कृषि प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- वर्तमान मालगुजारी रसीद
- भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र
How to Apply For Bihar Krishi Yantrikaran Yojana Online:
आवेदक अपने bihar krishi yantrikaran yojana online registration करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें :
step 1 : इस आवेदन के लिए सबसे पहले आपको डीबीटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएँ |
step 2 : इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले किसान भाई पंजीकृत कर लें ।
step 3 : वेबसाइट के होम पेज पर आपको कृषि यांत्रिकरण योजना के नीचे आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें।
step 4 : ऐसा करने के बाद आपके सामने एक नई वेबसाइट खुल जाएगी। जिसमें जाकर आपको “Farmer Application” मेनू पर जाकर क्लिक करें।
step 5 : अब आपके सामने Application Entry Form खुल जायेगा जहाँ आपको “Enter Registration ID” दर्ज करके Get Registration Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
step 6 : इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करें और यह सब प्रक्रिया करने के बाद आपको महत्वपूर्ण सूचना के अंतर्गत कृषि यांत्रिकरण आवेदन रसीद तक ही मान्य हो कंप्यूटराइज फॉर्मेट में अपलोड करें।
step 7 : अपलोड करने के बाद फॉर्म में पूछी गई अन्य सभी जानकारी दर्ज करें जैसे की जमीन विवरण भाग और जमीन का प्रकार एवं अन्य सभी जानकारी दर्ज करें ।
step 8 : अंत में अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें। और भविष्य के लिए इस आवेदन की रसीद का प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
step 9 : इस तरह से आप बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
How to Check Application Status of Bihar Krishi Yantrikaran Yojana :
आवेदक अपने आवेदन का bihar krishi yantrikaran yojana check status करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें :
step 1 : इस आवेदन के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार की कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx पर जाए |
step 2 : ऐसा करने के बाद आपके सामने एक नई वेबसाइट खुल जाएगी। जिसमें जाकर आपको “Farmer Application” मेनू पर जाकर क्लिक करें।
step 3: अब आपके सामने Check Status खुल जायेगा जहाँ आपको “Reference No” दर्ज करके Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।
step 4 : अब आपके सामने आपका Application Status दिखाई देगा।
Machines Included in Kisan Yantra Subsidy Bihar Scheme :
- बूम स्प्रेयर
- ब्रश कटर (बीएचपी पेट्रोल से कम)
- खेतिहर
- हैप्पी सीडर
- एचडीपीई सिंचाई पाइप
- एचडीपीई फाड़ना बुना लेफ्लैट ट्यूब
- एचडीपीई तिरपाल शीट
- मिनी दाल मिल
- मल्टी क्रॉप थ्रेशर (इंजन चालित)
- मल्टी क्रॉप थ्रेशर (ट्रैक्टर द्वारा संचालित)
- धान थ्रेशर (इंजन चालित)
- धान थ्रेशर (ट्रैक्टर द्वारा संचालित)
- मिनी रबड़ चावल मिल- ट्रैक्टर संचालित
- पौध संरक्षण उपकरण। मैनुअल स्प्रेयर
- पावर डस्टर (बैटरी संचालित)
- पावर स्प्रेयर (बैटरी संचालित)
- पंप सेट (इलेक्ट्रिक) 10 एचपी तक
- काटनेवाला रीपर कम बाइंडर (टी/डी)
- रीपर कम बाइंडर (एस/पी) – 3
- व्हील रीपर कम बाइंडर (एस/पी) – 4
- पहिया चावल मिल (इलेक्ट्रिक मोटर संचालित 3 एचपी और उससे अधिक)
- रोटरी मल्चर (35 एचपी और अधिक)
- रोटावेटर (35 बीएचपी से अधिक ट्रैक्टर द्वारा संचालित)
- सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर एसएमएस (स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम)
- स्ट्रॉबेलर विदाउट रैक
- सुपर सीडर (ट्रैक्टर संचालित) – 6 फीट
- सुपर सीडर (ट्रैक्टर संचालित) – 7 फीट
- सुपर सीडर (ट्रैक्टर संचालित) – 8 फीट
Bihar Krishi Yantrikaran Yojana Help Desk :
- Contact Number – 0612-2233555
- Email ID- [email protected]
Bihar Krishi Yantrikaran Yojana Online Form Important Link |
|
Apply Online |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
बिहार की अन्य योजना |
|
Join WhatsApp Link | |
Join Telegram Link |