Jal Jeevan Hariyali Yojana 2023 बिहार जल जीवन हरियाली योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस लिस्ट कैसे चेक करें | Bihar Latest Job : बिहार राज्य में वैसे तो किसानों के लिए बहुत सी सरकारी योजना समय समय पर चलाई जाती रहती हैं उन योजन में से ही एक जल जीवन हरियाली योजना हैं | इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के किसानों को खेती की सिंचाई करने में सब्सिडी देकर उनकी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं | इस योजना के तहत जीर्ण पड़े हुए आहर, पोखर, छोटी नदियों, पुराने कुओं की मरम्मत करवाई जाएगी तथा गाँव गाँव में अधिक से अधिक पेड़ उगाये जाने का कार्यक्रम चलाया जायेगा | इस योजना पर बिहार सरकार द्वारा 524 करोड़ रूपए खर्च किये जायेंगे।
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जल जीवन हरियाली योजना 2023 के बारे में सारी जानकारी प्रदान करने जा रहे है | नीचे लिखे जा रही पोस्ट के माध्यम आपको इस योजना के लाभ, विशेषतायें, आवेदन करने की प्रक्रिया, पात्रता और जरूरी दस्तावेज आदि से जुड़ी हुई हर प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी, इसलिए आप कृपया करके इस योजना से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें |
बिहार जल जीवन हरियाली योजना के लाभ :
- इस जल जीवन हरियाली योजना के तहत किसानों को तालाब बनाने, पोखरे बनाने और खेतो की सिचाई के लिए बिहार सरकार 75,500 रूपये की सब्सिडी देकर उनकी आर्थिक सहायता की जाएगी।
- बिहार जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत जीर्ण हुए छोटे मोटे आहर, पोखर, छोटी नदियों, पुराने कुओं की मरम्मत व सुधार का कार्यक्रम किया जायेगा।
- इस Jal Jeevan Hariyali Yojana 2022 के माध्यम से सार्वजनिक चापाकलों, कुआं, सरकारी भवनों में वर्षा के पानी संचय करके सुरक्षित रखने के लिए वाटर होस्टिंग लगवाए जायेंगे।
- इस जल जीवन हरियाली योजना के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों में चेकडैम का निर्माण कराया जायेगा।
- इस जल जीवन हरियाली योजना के तहत समस्त बिहार राज्य में पेड़ लगाने का कार्यक्रम किया जाएगा साथ ही वर्षा के पानी से सिंचाई करने की व्यवस्था की जाएगी।
बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना आवेदन के लिए पात्रता :
- इस जल जीवन हरियाली योजना के तहत लाभार्थी लेने वाला आवेदन बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- इस Jal Jeevan Hariyali Yojana के माध्यम से बिहार राज्य के किसानों को केवल एक एकड़ भूमि की सिंचाई के लिए सब्सिडी दी जाएगी।
- इस जलजीवन हरियाली योजना 2022के अनुसार किसानों को 2 श्रेणियों में बांटा गया है, पहली व्यक्तिगत और दूसरी सामूहिक।
- व्यक्तिगत श्रेणी : इस जल जीवन हरियाली योजना के अनुसार इस श्रेणी में वह नागरिक आयेंगे जिनके पास 1 एकड़ तक खेती करने योग्य भूमि है ।
- सामूहिक श्रेणी : इस जल जीवन हरियाली योजना के अनुसार इस श्रेणी में वह नागरिक आयेंगे जिसके पास 5 हेक्टेयर रकबे में एक साथ लेना चाहते हो, ऐसे किसानों को लागत की पूरी सब्सिडी दी जाएगी।
Bihar Jal Jeevan Hariyali Yojana Documents Required :
इस bihar jal jeevan hariyali yojana के लिए आवेदन करने के लिए नीचे बताये गये डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी जो निम्नप्रकार से हैं :
- आधार कार्ड,
- मूल निवास प्रमाण पत्र,
- वोटर आईडी,
- खेती भूमि के कागज़ात,
- फोटो (पासपोर्ट साइज),
- मोबाइल नंबर,
- बैंक पासबुक,
How to Apply For Bihar Jal Jeevan Hariyali Yojana Online :
आवेदक अपने bihar jal jeevan hariyali yojana online registration करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें :
step 1 : इस आवेदन के लिए सबसे पहले आपको प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार (डीबीटी) की ऑफिशियल वेबसाइट www.dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएँ |
step 2 : इस जल जीवन हरियाली योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले किसान भाई पंजीकृत करें।
step 3 : वेबसाइट के होम पेज पर आपको जल जीवन हरियाली के नीचे आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें।
step 4 : अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा, यहाँ आपको जनरल यूजर विकल्प पर क्लिक करें।
step 5 : इसके बाद आपके सामने एक न्य पेज खुलकर आयेगा, जहाँ आपको पहले किसान का समूह या स्वयं किसान पर चिन्हित करें। और उसके बाद अपनी किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करके सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।
step 6 : अब आपके सामने जल जीवन हरियाली योजना का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
step 7 : यहाँ आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करें । जैसे की – पंजीकरण आवेदन संख्या, किसान का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, उम्र, जिला, पंचायत का नाम, गाँव का नाम, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, लिंग, बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या, योजना और भूमि का विवरण, भूमि का विवरण आदि |
step 8 : यह सब प्रिक्रिया करने के बाद Get OTP ऑप्शन पर क्लिक करें |
step 9 : उसके बाद आपके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर आये ओटीपी को दर्ज करके आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
step 10 : इस तरह से आपका Jal Jeevan Hariyali Yojana 2022 के लिए आवेदन पूरा हो जायेगा।
step 11 : इस तरह से आप बिहार जल जीवन हरियाली योजना 2022 के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
How To Bihar Jal Jeevan Hariyali Yojana Check Status :
आवेदक अपने आवेदन का bihar jal jeevan hariyali yojana check status करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करें :
- सबसे पहले आप बिहार की कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होम पेज पर जाकर आवेदन की स्थिति/प्रिंट करें के विकल्प पर जाकर जल जीवन हरियाली आवेदन प्रिंट करें के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करें साथ ही किसान का समूह या स्वयं किसान में से किसी विकल्प को चिन्हित करें।
- अब Search के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस प्रिक्रिया को करने से बिहार जल जीवन हरियाली योजना 2022 की स्तिथि की जानकारी मिल जाएगी अब इसका भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकलवा लें।
Bihar Jal Jeevan Hariyali Yojana Helpline Number :
- E- mail Id – [email protected]
- Contact Number – 0612-2233555/1800-180-1551
Bihar Jal Jeevan Hariyali Yojana Online Form Important Link |
|
Apply Online |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
बिहार की अन्य योजना |
|
Join WhatsApp Link | |
Join Telegram Link |
[AdSense-C]