WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Ration Card Rejected List 2022 यहां करें चेक और देखें आपका राशन कार्ड रद्द हुआ या नहीं

Bihar Ration Card Rejected List 2022 यहां करें चेक और देखें आपका राशन कार्ड रद्द हुआ या नहीं : राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है। बिहार सरकार द्वारा राशन कार्ड को लेकर एक बड़ी सूचना जारी की गई है। सूचना के अनुसार विभिन्न राशन कार्ड धारकों का राशन कार्ड रद्द किया जाएगा एवं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने वाले राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड रद्द किए जा रहे हैं। बिहार सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार ऐसे राशन कार्ड धारक जो गलत सूचना देकर अथवा फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवा कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ गलत तरीके से उठा रहे हैं, उनका राशन कार्ड रद्द किया जा रहा है। बिहार में अब तक कुल 37 लाख से अधिक राशन कार्ड रद्द किए गए हैं। राशन कार्ड धारको का राशन कार्ड बिहार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा रद्द कर दिया गया है, वे खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Bihar Ration Card Rejected List 2022 देख सकते हैं। पूरी खबर जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

Bihar Ration Card New Update 2022

प्रशासन द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अगर कोई भी परिवार दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार राशन कार्ड के लिए अयोग्य है, तो उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। राशन कार्ड रद्द करने के लिए धारक एवं जिला अनुमंडल कार्यालय में जा कर राशन कार्ड को सरेंडर कर सकता है। यदि अयोग्य राशन कार्ड धारक निश्चित समय सीमा के अंदर राशन कार्ड को बंद नहीं कराते हैं तो प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Download Notification Click Here
Bihar Ration Card Online Apply 2022 Click Here
Bihar Ration Card Surrender Form 2022 Click Here
Bihar Ration Card Rejected List 2022 Click Here
Join Telegram Group Click Here

Bihar Ration Card New Update 2022

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 को धरातल पर लाने के लिए जिला एवं अनुमंडल प्रशासन ने राशन कार्ड धारकों को 10 बिंदुओं पर जांचने का निर्णय लिया है। इन दस में से किसी एक अहर्ता को पूरा करने वाले परिवार द्वारा राशन कार्ड धारक होना या राशन का उठाव किया जाना गैरकानूनी होगा। ऐसे लोग पकड़ में आने पर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रशासन द्वारा जुर्माना भी वसूला जाएगा। इसके लिए 10 मई से 20 मई 2022 तक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की सफलता के लिए सदर अनुमंडल में टीम का गठन कर दिया गया है। जांच टीम प्रत्येक पंचायत के सभी राशन डीलरों के पास दर्ज राशन उठा वाले घरों की सूची लेकर हर गांव मोहल्ले में जाएगी तथा राशन कार्ड धारकों कि योग्यता की जांच की जाएगी।

Bihar Ration Card Rejection [इन लोगों का राशन कार्ड होगा रद्द]

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

बिहार प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश निम्न प्रकार है, किसी भी एक दिशा निर्देश के लागू होने पर व्यक्ति राशन कार्ड के लिए अयोग्य माना जाएगा –

  • आवेदक अथवा आवेदक के परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में हैं।
  • परिवार में कोई भी आयकर देते हैं या व्यवसाय कर का भुगतान करते हैं।
  • जिस मकान में रहते हैं उस मकान में सभी कमरों में पक्की दीवारें हैं एवं छत के साथ तीन अथवा अधिक कमरे हैं।
  • परिवार में कम से कम एक सिंचाई उपकरण के साथ ढाई एकड़ अथवा इससे अधिक सिंचित भूमि हैं।
  • दो अथवा उससे अधिक फसली मौसम के लिए 5 एकड़ अथवा उससे अधिक सिंचित भूमि वाली गृहस्थी है।
  • जिनके पास मशीन चालित तीन/चार पहिया वाले कृषि उपकरण हैं।
  • सरकार में पंजीकृत गैर कृषि उद्योग वाले परिवार गृहस्थी।
  • परिवार के किसी भी सदस्य की मासिक आय ₹10000 से अधिक हो।
  • कम से कम एक सिंचाई उपकरण के साथ कम से कम 7:30 एकड़ अथवा उससे अधिक भूमि वाली गृहस्थी है।

Ration Card Rejection 2022 New Update

ऊपर दिए गए दिशा-निर्देशों में किसी एक के लागू होने पर राशन कार्ड अयोग्य माना जाएगा एवं धारक को राशन कार्ड सरेंडर करना होगा। उपरोक्त संपत्ति वस्तुओं के मालिक अथवा लाभुक राशन कार्ड को 15 दिनों के अंदर अनुमंडल कार्यालय में सरेंडर करना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा जांच होने पर अवैध राशन कार्ड धारी नागरिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा।
राशन कार्ड की यह अपडेट अभी केवल सिवान के नागरिकों के लिए लागू है, लेकिन जल्द ही पूरे बिहार में इस नियम को लागू किया जाएगा।

Bihar Ration Card District Wise Rejected List

जिला रिजेक्ट राशनकार्ड की संख्या
अररिया 66,000
अरवल 13,783
औरंगाबाद 88,027
बांका 19,320
बेगूसराय 1,36,167
भागलपुर 86,604
भोजपुर 63,268
बक्सर 51,561
दरभंगा 1,08,983
गया 40,434
गोपालगंज 75,765
जमुई 25,991
जहानाबाद 45,505
कैमूर 15,134
कटिहार 98,531
खगड़िया 42,340
किशनगंज 37,592
लखीसराय 24,160
मधेपुरा 31,906
मधुबनी 75,264
मुंगेर 31,492
मुजफ्फरपुर 1,99,349
नालंदा 72,240
नवादा 70,531
पश्चिमी चंपारण 1,55,889
पटना 31,490
पूर्वी चंपारण 2,36,335
पूर्णिया 28,773
रोहतास 27,157
सहरसा 59,432
समस्तीपुर 2,46,935
सारण 84,647
शेखपुरा 39,592
शिवह 31,861
सीतामढ़ी 99,095
सिवान 1,11,731
सुपौल 56,501
वैशाली 1,49,731
राशन कार्ड रद्द होने की कुल संख्या 28,79,116

How To Check Rejected Ration Card List 2022

  • इसके लिए राशन कार्ड धारको को सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद Official Website में दाहिने पक्ष में RC Details के विकल्प पर Click करना है।
  • फिर ऊपर दिए गए Bihar Ration Card Rejected List 2022 के लिंक पर Click करके Month और Year चुनना होगा।
  • इसके बाद अपना 20 अंक का राशन कार्ड संख्या डालकर SUBMIT बटन पर Click करना है।
  • जिसके फलस्वरुप अगर यह मैसेज स्क्रीन पर दिखता है तो इसका साफ-साफ अर्थ है कि आपका नाम Bihar Ration Card Rejected List में चला गया है या आपका राशन कार्ड रिजेक्ट हो गया है।
  • (No Members Seeded. Seed To Activate The RC)
  • लेकिन अगर इस मैसेज के बदले आपके परिवार के सदस्य का नाम दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि आपका राशन कार्ड रिजेक्ट नहीं हुआ है।

How To Surrender Bihar Ration Card 2022

  • बिहार राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए Offline माध्यम में ही विभाग में जाकर आवेदन करके Ration Card Surrender करना होगा।
  • इसके लिए सबसे पहले अपने ब्लॉक के RTPS Counter पर जाना होगा।
  • फिर उनसे राशन कार्ड सरेंडर का फॉर्म मांगना होगा।
  • इसके अलावा Surrender Form नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर Click करके भी Download कर सकते हैं।
  • तत्पश्चात राशन कार्ड सरेंडर फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को सही तरीके से भर कर, आवश्यक दस्तावेज की छाया प्रति को संलग्न कर आरपीएस काउंटर पर जमा कर दें।
  • सरेंडर फॉर्म उपलब्ध नहीं होने पर इसके लिए आप आवेदन में अपने राशन कार्ड सरेंडर के बारे में भी लिख के दे सकते हैं।

Important Details

Download Notification Click Here
Bihar Ration Card Online Apply 2022 Click Here
Bihar Ration Card Surrender Form 2022 Click Here
Bihar Ration Card Rejected List 2022 Click Here
Join Telegram Group Click Here

Bihar Ration Card की नई अपडेट क्या है ?

जारी दिशानिर्देश के अनुसार यह स्पष्ट कर दिया गया है कि वैसे राशन कार्ड धारक जो गलत सूचना देकर अथवा फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवा कर, उसका लाभ उठा रहे हैं, उनका राशन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा और उन पर FIR भी दर्ज की जाएगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now